Joke 1:
पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था.
पप्पू- कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है,
पहले वाली तीनों से ज्यादा मस्त
बंटी- अच्छा वो कैसे?
पप्पू- देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी.
एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, “ओ माइ गॉड! वाऊ सो क्यूट”
बंटी- दूसरी वाली?
पप्पू- वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो
बोली, “ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है”
बंटी- और तीसरी वाली?
पप्पू- वो लखनऊ से थी, जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, “या अल्लाह! कितना
खूबसूरत तोहफा है”
बंटी- और जो अब है?
पप्पू- वो हरियाणा से है..जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोली, “रे यो के दे दिया भालू सा”
Joke 2:
पप्पू- यार चंपू, जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवर टाइम लगाते हैं,
क्या वो सबसे मेहनती हैं?
गप्पू- अरे ऐसा नहीं है…या तो वो बीवी से तंग हैं या फिर ऑफिस में
किसी के संग है
Joke 3:
अध्यापिका ने परीक्षा में तीन पेपरों का निबंध लिखने को दिया
जिसका विषय था “आलस्य क्या है?”
पप्पू ने दो पेपरों को खाली छोड़ दिया
और तीसरे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा “बस यही आलस्य है”
Joke 4:
नेताजी- आप लोग कौन हैं?
किसान- हम लोग किसान हैं
नेता- आप लोगों के पैर में कीचड़ क्यों लगा है?
किसान- हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं
नेता- अगली बार हमारी सरकार आएगी तो पूरे खेत
में हम टाइल्स लगवा देंगे जिससे आप लोगों को
कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा.
किसान अभी तक कोमा में है और नेताजी का नाम तो आप जानते ही हैं!!
Joke 5:
कामयाब तो बच्चे बोर्नविटा से…पुरुष रजनीगंधा से और
महिलायें फेयर एण्ड लवली से होते हैं….
बाकी डिग्री-विग्री तो सब मोहमाया है भाई
You may also like
क्या आप भी मानते हैं कि राइट ब्रदर्स ने ही किया था हवाई जहाज़ का आविष्कार? तो पहले ये पढ़ें
क्या आपने देखा मियां मैजिक? Mohammed Siraj ने एक ही ओवर में हिला दी रूट और स्टोक्स की जड़ें; देखें VIDEO
5 July 2025 Rashifal: इन जातकों को जीवनसाथी के साथ एक अच्छी शाम बिताने का मिलेगा मौका, इनकी भी चमकेगी किस्मत
Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025: Apply for 2500 Vacancies
शेयर मार्केट में 193 अंकों की बढ़त, तो निफ्टी 25,400 के लेवल पर हुआ क्लोज़, ऑयल और डिफेंस सेक्टर में बढ़त